
फुलेरा (दामोदर कुमावत)राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजीत कुमार हिंगर, जयपुर जिला के निर्देशन में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्र.स.1) अरविंद कुमार जांगिड़, सांभर लेक के अवकाशागार में 10 मई को आयोजित होने वाली इस साल की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए नगर पालिका मण्डल सांभर लेक, फुलेरा, जोबनेर, किशनगढ़ रेनवाल के अधिकारी प्रतिनिधि अधिवक्ता के साथ बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया।

सचिव तालुका विधिक सेवा समिति सांभर सुशील गौतम ने बताया कि बैठक में नगर पालिका से संबंधित रिकवरी व राजीनामा योग्य प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा न्यायालय के समक्ष पेश कर उनका प्रभावी रुप से निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर पालिका मण्डल जोबनेर से हेमंत कुमावत, फुलेरा से राकेश कुमार, सांभर लेक से दलपत सिंह राठौड़, किशनगढ़ रेनवाल से नवरत्न सिंह एवं प्रतिनिधि अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार चौपडा, लिगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया, कैलाश चन्द माली आदि उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
