
सिद्ध गणेश मंदिर से किया श्री गणेश।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की जागरूक मातृशक्ति ने सेवा कार्यों के अंतर्गत शुक्रवार को अल सुबह न्यू कॉलोनी स्थित सिद्ध गणेश मंदिर के समीप स्थित वृक्षों पर मूक पंछियों के पीने के पानी के लिए परिंडे लगाए। स्थानीय महिला नेत्री गीता शर्मा ने बताया कि मंदिर के
पंडित जितेंद्र शर्मा एवं मंदिर समिति के यादराम शर्मा के सानिध्य में शुक्रवार को यहां की महिलाओं ने सेवा कार्य के तहत बेजुबा पक्षियों के पीने के पानी के परिंडे लगाए।

इस अवसर पर गीता शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में भीषण गर्मी के चलते इन बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, यह केवल धर्म का कार्य ही नहीं अपितु यह हम जागरुक एवं मानव जाति का कर्तव्य भी बनता है। इन बिना जुबान के पंछियों की भूख प्यास मिटाने के लिए हमें आगे आना होगा और प्रकृति के इन स्वच्छंद पंछियों को बचाना होगा इसके लिए उन्होंने बताया कि आगे भी यह है परिंडे लगाने का क्रम जारी रहेंगा। इस अवसर पर गीतादेवी शर्मा, बीना शर्मा, शांति देवी,गुड्डीशर्मा,पिंकी सोनिया,मीनाक्षी शर्मा, पूनम कुमावत, सुमन कुमावत, अनु अग्रवाल, गीता माली, सुमन जांगिड़, संगीता शर्मा, किरण शर्मा व नीतू शाहिद महिलाएं उपस्थित रही।


Author: Aapno City News
