
30अप्रैल को होगी महर्षि दधीचि की प्रतिमा स्थापना।
धर्मगुरु,आचार्य, विद्वान पंडित एवं गणमान्य करेंगे शिरकत।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) महर्षि दधीचि जन कल्याण संस्थान जयपुर एवं दाधीच समाज सेवा समिति फुलेरा के संयुक्त तत्वाधान में 27 अप्रैल को फुलेरा के विप्र वाटिका में संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अशोक आसोपा के सानिध्य में आमसभा एवं विशाल समागम आयोजन होगा एवं 30 अप्रैल को महर्षि दधीचि जनकल्याण संस्थान के सानिध्य में त्याग मूर्ति महर्षि दधीचि की प्रतिमा की स्थापना धर्मगुरु, आचार्य एवं विद्वान पंडितो की मौजूदगी में होगी।

जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्यगण और दाधीच समाज बंधु भाग लेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक आसोपा के सानिध्य में 27 अप्रैल को फुलेरा के विप्र वाटिका में सुबह 10:00 बजे से दाधीच समाज समागम का शुभारंभ किया जाएगा। वही 30 अप्रैल को फुलेरा में जन कल्याण संस्थान के तत्वाधान में त्याग मूर्ति महर्षि दधीचि ऋषि की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। फुलेरा दाधीच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. गणेश चंद्र दाधीच ने बताया कि विशाल दाधीच समाज समागम में फुलेरा एवं आसपास के दाधीच समाज के लोग भी सम्मिलित होंगे। फुलेरा दाधीच समाज ऐसे महायज्ञ का साक्षी बनेगा जिसकी लो से पूरा दाधीच समाज प्रकाशमय होगा। समाज अध्यक्ष डॉ गणेश चंद्र दाधीच के अथक प्रयासों से दाधीच समाज समागम का परचम पहली बार फुलेरा में लहराएगा। उन्होंने बताया कि संस्था के कार्य कारिणी सदस्यों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। समाज को आगे बढ़ाने में समाज में एकजुटता के लिए अपनी बात रखने का अवसर सभी को दिया जाएगा।
समाज


Author: Aapno City News
