


नागौर अजमेर हाईवे रेण बायपास पर शहीद स्मारक के पास एमआरएफ टायर्स एंड सर्विस के अधिकृत शो रूम एंड वर्कशॉप श्री श्याम टायर का उद्घाटन रेण पीठाधीश्वर आचार्य सज्जनराम महाराज ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमआरएफ डीवीएम रजिन्द्रसिंह बर्मी और विशेष अतिथि के रूप में डीएम हरीश छीपा, विधायक प्रतिनिधि एवं कलुरू सरपंच अशोक मेघवाल और मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा प्रदेशाध्यक्ष गोपीकिशन बंग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर बिड़ला ने की। संपत राज बिरला ने बताया कि एमआरएफ टायर्स एंड सर्विस फ्रैंचाइज़ के श्री श्याम टायर पर अब एमआरएफ टायर्स एंड सर्विस सेंटर नवीनतम आयातित मशीनरी का उपयोग करके व्हील एलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग और ऑटोमैटिक टायर फिटमेंट जैसी सेवाएं मिलेगी। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर रिपेयर और टायरों की नाइट्रोजन इन्फ्लेशन की सुविधा भी दी जाएगी।
उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें दीनदयाल अग्रवाल, गोपाल सोनी, माहेश्वरी समाज मेड़ता अध्यक्ष केदारमल बिड़ला, उपाध्यक्ष रामावतार चितलांगिया, जुगलकिशोर मंत्री, भंवरलाल बजाज, पूर्व मेड़ता डांगावास अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाजू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पार्षद माणक दरक, पार्षद महेन्द्रसिंह चौहान बबलूसा, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र लाहोटी, सीए शांतिलाल सारडा, सीताराम बजाज, नगर पालिका अध्यक्ष पवन परतानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक, रामविलास मालानी, पवन बिड़ला, महेश डालिया, बंसतराम मेहता पीनूसा, नंदूश्री मंत्री, पुखराज टाक, विठ्ठलप्रसाद बंग, महेश सारडा, रमेश भूतड़ा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर एमआरएफ टायर्स एंड सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उनकी सेवाएं ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और संतुष्टि प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। वे ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नवीनतम तकनीक और प्रशिक्षित कर्मचारियों का उपयोग करते हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने एमआरएफ टायर्स एंड सर्विस के अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Author: Aapno City News
