[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मीरा तैराकी संघ परिवार ने शुरू किया निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर

मेड़ता सिटी में मीरा तैराकी संघ परिवार द्वारा निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सन्त समाज के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलींडा ने कहा कि युवा पीढ़ी की उर्जा को सही दिशा में ले जाने के लिए मीरा तैराकी संघ परिवार अच्छा कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में राम धाम श्री देवल के उत्तराधिकारी गुरु महाराज सन्त रामनिवास जी शास्त्री ने कहा कि भवसागर में तैरना है तो सबसे पहले पानी में तैरना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य इस सागर में पार उतर गया तो वो भवसागर में भी पार हो जायेगा।

कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने अपने अपने तैराकी के सम्बन्ध में निजी जानकारी से अवगत करवाया। मीरा तैराकी संघ अध्यक्ष व प्रधान प्रशिक्षक राजकुमार दैया ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मीरा तैराकी संघ परिवार की संरक्षक मंजू लता दैया, सन्तोष देवी बडारीया, प्रिंसी बडारीया, भूमिका आचार्य, पायल आचार्य, निर्मला दिवाकर और अन्य सदस्य मौजूद रहे। गौरक्षा दल के विक्रम सिंह, यशपाल कच्छावा, राजेश टाक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]