[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित टीना कल्याण का दिसनाऊ गांव में नागरिक अभिनंदन कल

नवलगढ़ की लाड़ो आईएएस टीना का ननिहाल दिसनाऊ में होगा भव्य व शानदार अभिनंदन समारोह

लक्ष्मणगढ़ 30 अप्रैल। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित नवलगढ़ की लाडली टीना कल्याण का कल गुरूवार 01 मई को ननिहाल दिसनाऊ में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।
          यह जानकारी देते हुए गणेश चौहान ने बताया कि समाजसेवी भगवान देव महरिया व पूर्व सरपंच श्रीमती पाना देवी की दोहिती व विधुत निगम में सहायक अभियंता इंजीनियर सतीश महरिया की भांजी टीना कल्याण आईएएस में चयन होने के बाद पहली बार ननिहाल दिसनाऊ आने पर लक्षमनगढ के नागरिकों की ओर से नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। ।

उन्होंने बताया कि कल गुरूवार को शाम पांच बजे आयोजित नागरिक अभिनंदन समाोह की अध्यक्षता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी केपी वर्मा करेंगे जबकि मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त राजेंद्र कुमार बरवड़ होंगे । समारोह में समाजसेवी बनवारी पांडे , राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के प्रदेश महामंत्री बाबूलाल सैनी पत्रकार, अम्बेडकर विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरलाल सिंह महरिया, सरपंच झाबर मल मांडिया, पंचायत समिति सदस्य प्रीतिनिधि होशियार सिंह महला विशिष्ट अतिथि होंगे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]