दैनिक रेल यात्री संघ ‘एकीकृत’  यात्रियों को पिलाएंगे शीतल जल,


संतो महंतों के बीच जल सेवा शुरू।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत व जन सहयोग से अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जल सेवा का शुरू की गयी।

इस अवसर पर भराणां धाम महंत गोवर्धन दास महाराज एवं शिष्यों तथा संत  बेलूबाई आश्रम के महंत सत्यनारायण महाराज,आइपीएफ सुरेश मीणा जेड आर यू सी सी मेंबर भारत भूषण शर्मा दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष अशोक वासदेव एवं शिक्षाविद् शक्ति सिंह ने इस भीषण गर्मी के समय में हर वर्ष की भांति रेल यात्रियों को पानी पिलाने के अपने कर्तव्य एवं नेक कार्य करने की प्रेरणा देकर लोगों को सजग किया जाना जनहित में तो है ही, वहीं यह मानव जाति के लिए सहयोग, सोहादृ, निष्ठा और सेवा के साथ धर्म का कार्य है।

यह वक्तव्य महंत गोवर्धन दास महाराज भैराणा धाम ने कहे, महंत सतनारायण महाराज ने कहा कि हमें समाज व जनता के प्रति जागरूक रहकर ऐसे जनहित कार्य करने चाहिए जबकि आइपीएफ सुरेश कुमार मीणा ने कहा कि दुर दराज से आवागमन करने वाली ट्रेनों में इस भीषण गर्मी में पेयजल का अभाव रहता है ऐसे जंक्शन स्टेशनों पर जनता द्वारा जन सेवा किया जाना एक ऐतिहासिक कार्य है जिसकी सराहना जितनी की जाए कम होगी, समाज के जागरूक लोगों को ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कष्णकांत शर्मा, दुर्गा सिंह, प्रेमचंद कुमावत, ललित सोनी, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, जगदीश गुप्ता, रमेश कुमावत, राकेश वासुदेव, कालूराम पोरवाल, मंगल सिंह, श्रीमती विद्या शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, रितु शर्मा, सोनम, स्काउट हर्षित सिंह, जितेंद्र सिंह, तेजस, मानव ,तनिष्क आदि मौजूद थे। दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया कि अक्षय तृतीया से यात्रियों का पेयजल अभियान शुरू किया है,यह सेवा 22 जून तक रहेगी हमारा उद्देश्य प्रत्येक यात्री तक शुद्ध शीतल जल पहुंचाना है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer