
महर्षि दधीची की मूर्ति स्थापना।
प्रदेश में 108 मूर्तियां स्थापित होगी:-अशोक आसोपा
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान विप्र महासभा फुलेरा की ओर से परशुराम भवन विप्र वाटिका में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और विधि विधान पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किए गए। 30 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से प्रभात शोभायात्रा नरेना रोड स्थित खांडल भवन से परसराम सर्कल एवं मुख्य बाजार होते हुए परशुराम भवन विप्र वाटिका तक पहुंची,

जहां 11:00 बजे महर्षि दधीची की मूर्ति का नगर भ्रमण के पश्चात परशुराम मंच विप्र वाटिका पर विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना यज्ञ के साथ मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर सांस्कृतिक एवं भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा दोपहर 12:00 बजे भगवान परशुराम एवं महर्षि दधीची की महा आरती की गई। बाद दाधीच समाज सेवा समिति की ओर से सभी विप्र बंधुओ का सहभोज आयोजित किया गया।

इस मौके पर महर्षि दधीची जन कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अशोक आसोपा ने बताया कि संस्थान की ओर से यहां पर आज त्याग मूर्ति महर्षि दधीची की मूर्ति का विधि विधान पूर्वक विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रो उच्चारण एवं यज्ञ के साथ मूर्ति स्थापित की गई है,उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से पूरे प्रदेश में 108 महर्षि दधीची की मूर्तियां स्थापित की जाएगी आज तक 8 मूर्तियों की स्थापना की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि समाज की महिलाओं, युवाओं, युवतियों को एक सूत्र में पिरो कर समाज उत्थान और विकास के लिए इस संस्था के द्वारा कार्य किया जा रहे हैं वही समाज को एकजुट करके देश भर में समाज को प्रेरित करना ही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर फुलेरा विप्र समाज सभापति यादराम जोशी, अध्यक्ष राजू दाधीच, प्रभु दयाल दाधीच, महामंत्री शैलेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, दाधीच समाज अध्यक्ष डॉ गणेश चंद्र दाधीच,दीनदयाल शर्मा, विजय गोपाल शर्मा,श्रीनारायण नाका, नटवरलाल गॉड, के के शर्मा, विमल शर्मा, विप्र सेना संरक्षक महेश दाधीच, तहसील अध्यक्ष बजरंग जोशी, फुलेरा नगर अध्यक्ष मनीष शर्मा, सुरेश सारस्वत, त्रिलोक शर्मा, सुरेश मिश्रा,एसआई कैलाश शर्मा, शाहिद भारी संख्या में मातृशक्ति युवा यूतियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


Author: Aapno City News
