[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

  किशनगढ़ में आर्यिका माताजी और आचार्य वसुनंदी महाराज का मंगल प्रवेश , जैन समाज में धार्मिक आयोजन

आर्यिका माताजी का मंगल प्रवेश

मदनगंज किशनगढ़ में गुरुवार को आचार्य धर्मसागर महाराज की शिष्या आर्यिका श्रुतमति माताजी एवं आर्यिका सुबोधमति माताजी का मंगल प्रवेश हुआ। सुबह आर्यिका माताजी जोगिया का नाडा से सिटी रोड अंतर्मना सर्कल पहुंची, जहां सकल दिगंबर जैन समाज ने आर्यिका माताजी की अगवानी की।

आदिनाथ विधान का आयोजन

दोपहर में आर्यिका माताजी ससंघ के सानिध्य एवं श्री मुनिसुब्रतनाथ नवयुवक मंडल के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर जैन भवन में आदिनाथ विधान पूजन का आयोजन किया गया। विधानाचार्य मनीष जैन फागी के निर्देश में श्रावक श्राविकाओं ने भक्ति भाव से नाचते गाते हुए अर्घ्य समर्पित किए।

आचार्य वसुनंदी महाराज का मंगल प्रवेश

आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ ने गुरुवार को मंगल प्रवेश किया। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा डाक बंगले पर अगवानी करते हुए बैंड बाजों के साथ जुलूस रूप में मंगल प्रवेश करवाया गया। आचार्यश्री ने मुनिसुब्रतनाथ मंदिर में देव दर्शन करने के पश्चात जयपुर रोड स्थित आचार्य शांति सागर स्मारक पहुंचे।

शाम को प्रस्थान

शाम को आचार्यश्री ससंघ जयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और आचार्यश्री का स्वागत किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]