

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई.एफ.डब्ल्यू.जे.) ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि DIPR के विभागाध्यक्ष के रूप में राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के अधिकारी को नियुक्त किया जाए। आई.एफ.डब्ल्यू.जे. का मानना है कि इससे पत्रकारों के हितों की रक्षा होगी और विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार होगा।
आई.एफ.डब्ल्यू.जे. ने अपने पत्र में कहा है कि पिछले लंबे समय से DIPR के विभागाध्यक्ष के रूप में आईएएस या आरएएस के अधिकारी को नियुक्त किया जाता रहा है, जो विभागीय कार्यप्रणाली से अनुभवहीन होते हैं। इससे पत्रकारों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार नहीं हो पाता है और पत्रकारों के हित प्रभावित होते हैं।
आई.एफ.डब्ल्यू.जे. ने सरकार से अनुरोध किया है कि 30 अप्रैल, 2025 को वर्तमान आयुक्त श्री सुनील शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के किसी वरिष्ठ व योग्य अधिकारी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक नियुक्त किया जाए।


Author: Aapno City News
