

अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग होटल की 5वीं मंजिल तक पहुंच गई। इस हादसे में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए।
मां ने बच्चे को खिड़की से फेंका
आग की चपेट में आए एक बच्चे को उसकी मां ने खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिससे वह मामूली रूप से झुलस गया। अन्य लोगों ने भी खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
बचाव कार्य में परेशानी
होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आई। रेस्क्यू के दौरान कई पुलिस कर्मियों और दमकलकर्मियों की तबीयत बिगड़ गई।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। धमाके के साथ लगी आग से लोग सहम गए।
अस्पताल में भर्ती
झुलसे हुए लोगों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की अधीक्षक ने चार मौतों की पुष्टि की है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और जांच में जुट गई है।









Author: Aapno City News
