

सालासर में गरीब ठेलेवालों के समर्थन में धरना प्रदर्शन जारी है। उनका कहना है कि प्रशासन ने प्रभावशाली लोगों के दबाव में उनके ठेले हटा दिए हैं, जिससे उनके परिवार की आजीविका प्रभावित हो रही है।
नैशनल जनमंडल पार्टी का समर्थन
नैशनल जनमंडल पार्टी ने पीड़ित ठेलेवालों का समर्थन किया है और प्रशासन से ठेले लगाने की अनुमति देने की मांग की है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो वे जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
प्रभावशाली लोगों पर आरोप
पीड़ित ठेलेवालों ने प्रभावशाली लोगों पर अवैध कब्जा और ठेले किराये पर देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासन को इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और गरीबों को अपना रोजगार करने की अनुमति देनी चाहिए।



Author: Aapno City News
