[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेल मंत्री ने पुणे-जोधपुर और चेन्नई-जोधपुर एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

पुणे, 3 मई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज पुणे (हडपसर)-जोधपुर एक्सप्रेस और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, सांसद मेधा कुलकर्णी और विधायक सुनील कांबले उपस्थित थे।

नई ट्रेन सेवाओं से महाराष्ट्र/तमिलनाडु और राजस्थान के बीच सीधी यात्रा संभव होगी, जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रों के बीच व्यापार और व्यवसायिक संपर्क बढ़ेगा।

ट्रेन संख्या 20496 हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस 6 मई से प्रतिदिन 19:15 बजे हडपसर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20495 जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस 5 मई से प्रतिदिन 22:00 बजे जोधपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:10 बजे हडपसर पहुंचेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]