
ब्यावर रिपोर्टर राजेंद्र भाटी


ब्यावर, 3 मई। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सतीश सोनी, सूचना व जनसंपर्क विभाग, राजस्थान सरकार का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा और श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने माल्यार्पण, उपरना एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया।
डाॅ. पारख ने बताया कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि समाज में सही जानकारी देना कितना जरूरी है। प्रेस और मीडिया वह पुल हैं जो जनता को सच से जोड़ता हैं। यह दिन उन सभी पत्रकारों को सम्मान देने का अवसर है जो ईमानदारी और निडरता से सच्चाई सामने लाने का काम करते हैं।
मुख्य वक्ता श्री सतीश सोनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। अगर मीडिया स्वतंत्र नहीं होगी तो सही जानकारी कभी भी नहीं मिल सकती है। प्रेस मीडियाकर्मियों ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्रणो की आहुतियां भी दी है।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि प्रेस की आजादी एक विकल्प नहीं है, अपितु जरूरत है। जो कलम अन्याय से लड़े, वह सबसे बड़ी ताकत होती है।



Author: Aapno City News
