खुले कुवे में गिरने से बालिका की मौत, मीरा तैराकी संघ ने किया शव को बाहर निकालने का काम

मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)

मेड़ता सिटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सीयास गांव के फतेहनगर में एक खुले कुवे में 4 साल की बालिका दामना डोली सोनू नायक गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर 3 बजे हुई।

मेड़ता पुलिस ने शाम 6 बजे मीरा तैराकी संघ परिवार को सूचित किया, जिसके बाद संघ के 8 सदस्यों का दल घटना स्थल पर पहुंचा। पूरा अंधेरा होने के बावजूद, मीरा तैराकी संघ के अध्यक्ष राजकुमार दैया ने अपनी टीम के साथ मिलकर बड़ी रिस्क लेते हुए कुवे में उतरकर बालिका के शव को बाहर निकाला।

मीरा तैराकी संघ की टीम में शामिल थे:

  • राजकुमार दैया (अध्यक्ष)
  • शिव सिंह राठौड़
  • कालू सा व्यास
  • संदीप दैया
  • कुलदीप दैया
  • डूंगरमल दैया
  • रामावतार पंवार
  • आकाश पंवार

इन सभी सदस्यों ने मिलकर बालिका के शव को कुवे से बाहर निकाला। राजकुमार दैया और उनकी टीम ने रस्सी के सहारे बालिका के शव को बांधकर बाहर निकाला। यह एक बहुत ही बड़ी खतरा था, लेकिन उन्होंने परिवार जनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए और मानवता की सेवा के लिए यह काम किया।

इस दौरान मेड़ता थाना पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद थी। मीरा तैराकी संघ परिवार के सदस्यों ने इस मुश्किल समय में मदद की और शव को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें

Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer