
नागौर जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित
नागौर जिले में वर्तमान हालात को देखते हुए, शासन सचिव के आदेशानुसार, दिनांक 12 मई से आगामी आदेशों तक जिले के सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों और आंगनवाड़ी पाठशालाओं में अवकाश घोषित किया गया है।

विद्यालयों में अवकाश
- सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।
- आंगनवाड़ी पाठशालाओं और प्ले स्कूलों में भी अवकाश रहेगा।
शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्मिकों की उपस्थिति
- सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्मिक विद्यालयों और आंगनवाड़ी पाठशालाओं में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।
आदेश की पालना

- जिला शिक्षा अधिकारी और उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
- आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थाप्रधानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Author: Aapno City News
