


मेड़ता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में “मिशन मिट्टी परिण्डा” वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CDPO नीतू शर्मा विशेष अतिथि के रूप में प्रिंसिपल पंचराम दया कबो गोविंद राम बेडा, और तिलोकचंद उपाध्याय मौजुद रहे ।
मिट्टी परिण्डे का महत्व
CDPO नीतू शर्मा ने कहा कि प्रचंड गर्मी में परिन्दों के लिए शीतल जल प्रबंधन करना चाहिए। परिन्दों को हीटवेव से बचाने के लिए मिट्टी परिण्डे सबसे उपयुक्त हैं। पर्यावरण संरक्षण में पशु-पक्षियों का विशेष योगदान रहता है।
मिशन मिट्टी परिण्डा की पहल
पर्यावरण प्रेमी रामचंद्र पिचकिया ने बताया कि मिशन मिट्टी परिण्डा वितरण कार्यक्रम में मेड़ता ब्लॉक के 264 केंद्रों को पांच-पांच मिट्टी परिण्डे निःशुल्क वितरित किए गए। मूक जीव संरक्षण निमित्त प्रतिदिन परिण्डों में पानी भरने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
- CDPO नीतू शर्मा
- तिलोकचंद उपाध्याय परिवार
- प्रधानाचार्य पांचाराम डिया
- पर्यावरण प्रेमी रामचंद्र पिचकिया
- SCBEO गोविंद राम बेड़ा
- समाजसेवी विक्रमसिंह सांगवा
कार्यक्रम की विशेषताएं
- मिट्टी परिण्डों का निःशुल्क वितरण
- मूक जीव संरक्षण के लिए संकल्प
- पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता
कार्यक्रम में सहभागिता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यावरण प्रेमी ताराचंद मारोठिया और ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता उपाध्याय परिवार मौजूद रहे


Author: Aapno City News
