पक्षियों के लिए परिण्डे लगाना पुनीत कार्य, मेड़तासिटी में मिट्टी के परिण्डे वितरण

मेड़तासिटी में बेजुबान जीव संरक्षण निमित्त मिशन ने शहर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिट्टी के परिण्डे वितरण नियमित सेवा का संकल्प दिलाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीलू शर्मा थीं, जबकि सीबीईओ गोविंदराम बेडा ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य पांचाराम डिया थे।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीलू शर्मा ने कहा कि गर्मी में परिन्दों को शीतल जल के लिए मिट्टी के परिण्डे उपयुक्त रहते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बालकों के समुचित विकास के साथ बेजुबान जीवों का संरक्षण करना चाहिए।

सीबीईओ गोविंदराम बेडा ने कहा कि मारवाड़ अंचल में पानी की किल्लत रहती है। ऐसे में लावारिस पशुओं और पक्षियों के पानी की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। प्रधानाचार्य पांचाराम डिया ने कहा कि गर्मी में परिन्दों को शीतल जल के लिए परिण्डे लगाने चाहिए।

आयोजक गौ सेवक एवं पर्यावरण प्रेमी रामचंद्र पिचकिया एवं त्रिलोकचंद उपाध्याय ने अतिथियों का अभिनंदन किया। समाजसेवी त्रिलोकचंद उपाध्याय ने बताया कि बेजुबान जीव संरक्षण अभियान की मुहिम निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर महिला सुपरवाइजर रहमत बानो, रामेश्वरी सोनी, समाजसेवी विक्रमसिंह सांगवा, पर्यावरण प्रेमी ताराचंद मारोठिया, नेमीचंद सांखला और सुरेश दाधीच मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer