
जोधपुर के नई सड़क स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर में 18वां पाटोत्सव समारोह 29 मई नहीं बल्कि 29 जून 2025 को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस समारोह के प्रथम दिन 28 जून को दोपहर 1:15 बजे भव्य महिला कीर्तन होगा। इसके अगले दिन, 29 जून को प्रातः शुभ वेला में ईण्डा (कलश) पूजन, ध्वजा अवतरण व हवन पूजन तथा 11:15 बजे से प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
बैनर विमोचन कार्यक्रम में हुए शामिल
पाटोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रचार-प्रसार के लिए बैनर का विमोचन जोधपुर शहर विधायक माननीय अतुल भंसाली के कर कमलों द्वारा किया गया। इस विमोचन कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष दशरथ कुमार कवाड़िया, सचिव किशन कुमार जलवाणिया, कोषाध्यक्ष विष्णुप्रकाश घोड़ेला और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कालूराम कारवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकिशन घोड़ेला, श्रवण कुमार जलवानिया, हीरालाल ब्रान्धणा और प्रजापति युवा शक्ति संस्थान के अध्यक्ष रामसा जलवाणिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पाटोत्सव समारोह की तैयारियों में जोर-शोर से भाग लिया।
धार्मिक आयोजन की महत्ता
श्रीयादे माता मंदिर का पाटोत्सव समारोह न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह समाज के लोगों को एकजुट करने और आपसी प्रेम व सौहार्द बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करता है। इस समारोह में शामिल होकर लोग श्रीयादे माता की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
पाटोत्सव समारोह की तैयारियां जोरों पर
पाटोत्सव समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। समिति के सदस्य और समाज के लोग मिलकर इस समारोह को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। समारोह में शामिल होने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।