

सीकर में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं अब हुईं और भी सुलभ
टीबड़ा हॉस्पिटल की नई पहल से ESIC लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
टीबड़ा हॉस्पिटल ने ESIC लाभार्थियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि अब ESIC से जुड़े कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य सीकर में ही उच्च स्तरीय और निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उपलब्ध सुविधाएं:
- विभाग: ऑर्थोपेडिक्स, जनरल मेडिसिन, बाल रोग, दंत चिकित्सा, स्त्री एवं प्रसूति, जनरल सर्जरी, ईएनटी, इमेजिंग और डायग्नोस्टिक सेवाएं
- आधुनिक तकनीक: ओपन MRI, CT स्कैन, डिजिटल एक्सरे, DEXA स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी, फुल ऑटोमेटेड लैब, और उन्नत ICU सेवाएं 24×7
- जटिल ऑपरेशन: जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी, आर्थोस्कोपी और प्रसव संबंधित सेवाएं
इसके अलावा, टीबड़ा हॉस्पिटल में पहले से ही आयुष्मान भारत, RGHS, ECHS और प्रमुख निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है। अब ESIC लाभार्थी भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
संपर्क जानकारी:
हेल्पलाइन नंबर: 01572-243691 और 7728890338
यह पहल सीकर और आसपास के जिलों के ESIC लाभार्थियों के लिए राहतदायक साबित होगी। इसी तरह की सुविधा ढूकिया हॉस्पिटल, झुंझुनू में भी उपलब्ध है, जहां ESIC कार्डधारकों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है ।


Author: Aapno City News
