[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे स्टेशन व सवारी गाड़ियों में आरपीएफ व जीआरपी का जांच अभियान।


संदिग्ध गतिविधियां,जहर खुरानी जैसे अपराधों पर लगे अंकुश।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे सुरक्षा बल महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  ज्योति कुमार सतीजा  उत्तर पश्चिम रेलवे एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जयपुर  ओंकार सिंह के निर्देशन में  11 मई 20 25  को निरीक्षक

सुरेश कुमार मीणा मय रेसुब स्टॉफ व जीआरपी थाना प्रभारी गुलझारी लाल  स्टाफ के फुलेरा स्टेशन पर पहलगाँव आतंकवादी घटना के बाद मौजूदा हालात को  मध्य नजर रखते हुऐ आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ ने संयुक्त फ्लेग मार्च किया तथा रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाली सवारी गाडियो की गहनता से चेकिंग की गई

तथा यात्रियों को संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध सामान दिखने और मिलने पर आरपीएफ जीआरपी या रेल कर्मचारियों को सूचित करने तथा जहरखुरानी से सावधान रहने बाबत जागरूक किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]