
कस्बे में जलापूर्ति समय अनुसार की जाएगी: एसडीएम अंजू वर्मा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित पेयजल समस्या समाधान शिविर में सांभर उप खंड अधिकारी अंजू वर्मा ने आमजन की पेयजल समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए उपस्थित जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कर्मचारियों को पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में पाइप लाइनों में हो रहे लिकेज को तुरंत प्रभाव से सही करवाया जाए,

वहीं जल वितरण के समय में कमी लाते हुए 2 दिन में जल वितरण की व्यवस्था की जाए, जिन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है वहां टेंकरों से जल वितरण कराया जावे, क्षेत्र में जलदाय विभाग के बंद पड़े कुओं को चालू करवाया जावे जिससे जलापूर्ति हो सके। उपखंड अधिकारी अंजू वर्मा ने शिविर में जन प्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरिकों को बढ़ती गर्मी में बढ़ते पेयजल संकट के निवारण के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार, ए सी एम धारा मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा, पार्षद चंद्रप्रकाश दुलानी, ताराचंद सैनी, अभिषेक वर्मा एवं त्रिलोक भाटी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
