
158 नेत्र रोगियों को जांच कर 81 को किया ऑपरेशन के लिए चयन


लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में रामअवतार सीताराम अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा नेत्र अस्पताल जयपुर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया।
सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने बताया कि लॉयन्स का कर्म है सेवा एवं धर्म है सेवा की भावना से मोतियाबिंद पीड़ितों को नेत्र ज्योति प्रदान करवाने हेतु हर माह दूसरे बुधवार को नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके चलते आज 64 वां शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में शंकरा अस्पताल जयपुर की चिकित्सक टीम ने 158 रोगियों के नेत्र एवं बीपी शुगर जांच कर 81 को ऑपरेशन के लिये चयन किया। चयनित रोगियों को शंकरा अस्पताल जयपुर भेजा गया जिनके गुरुवार को ऑपरेशन किये जायेंगे। इसके अलावा पिछले माह ऑपरेशन करवाने वाले रोगियों को पुनः जांच कर चश्मे भी वितरित किए गए।
शिविर में रोगियों के भोजन, आवास, चश्मे एवं दवाईयों की व्यवस्था निःशुल्क रही। इस अवसर पर विष्णु मोयल, अजित सिंह, सोनू अग्रवाल, संपत अग्रवाल, एनएसएस के स्वयंसेवक ज्ञानाराम, आरती, यासमीन, सुमन, मुस्कान, कुसुम, अलफेज, हरजीराम आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।





Author: Aapno City News
