शेखावाटी स्तरीय सावित्री बाई फुले अवार्ड व प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन
आयोजन के लिए कमेटियों का होगा गठन
लक्ष्मणगढ़। सेवा व परोपकार के लिए जिला प्रशासन से सम्मानित संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की 11वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी।

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी ने बताया कि पुण्यतिथि पर सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में सराहनीय, उत्कृष्ट व विशेष योगदान के लिए शेखावाटी स्तरीय सावित्री बाई फुले अवार्ड,सत्र 2024-25 के दौरान 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियर, चिकित्सक, चार्टेड एकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स आदि सैनी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर संयोजक समिति, संचालन समिति, मंच व्यवस्था समिति, अवार्ड चयन समिति व प्रतिभा चयन समिति का गठन किया जाएगा।