


मीरा नगरी मेड़ता सिटी में श्याम बाबा का विशाल मंदिर निर्माण
मीरा नगरी मेड़ता सिटी में किन्नर समाज की गद्दी पति राजकुमारी बाई के नेतृत्व में संपूर्ण हिंदू समाज के जन सहयोग से श्याम बाबा का विशाल मंदिर बनाया जाएगा। इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल की अध्यक्ष पद पर किन्नर समाज की गद्दीपति राजकुमारी बाई को सर्वसम्मति से चुना गया है।
राजकुमारी बाई ने खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम 7 जून 2025 को शनिवार के दिन दोपहर 1:15 बजे प्रस्तावित है। मंदिर का निर्माण शीतला माता मंदिर के सामने अग्रवाल कॉलेज रोड पर किया जाएगा।
इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज और मीरा नगरी मेड़ता सिटी के लोग उपस्थित रहेंगे। राजकुमारी बाई के नेतृत्व में मंदिर निर्माण का यह कार्य एकता और सहयोग की भावना को दर्शाता है।



Author: Aapno City News
