[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

लाडनूं में गौपुत्र सेवा की पहल: युद्ध जैसी स्थिति में रक्त संग्रह का शानदार अभियान

लाडनूं,( नारायणलाल शर्मा ) लाडनूं राजकीय चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति को मद्देनजर रखते हुए गौपुत्र सेना, लाडनूं ने रक्त संग्रह के लिए एक शानदार अभियान चलाया। राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर चेनाराम द्वारा दस यूनिट रक्त संग्रह करने की आवश्यकता की सूचना प्राप्त होने पर गौपुत्र सेना ने अल्प समय में ही 13 रक्तवीरों का रक्त संग्रह करवाकर ब्लड बैंक लाडनूं में रक्त आपूर्ति करवाई।

गौपुत्र सेवा के सदस्यों ने रक्तदान के लिए आगे आकर मानवता की मिसाल पेश की। इस अभियान के तहत गौपुत्र सेना ने रक्त संग्रह करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और चिकित्सालय में रक्त की कमी को पूरा करने में मदद की।

गौपुत्र सेना, लाडनूं के इस कार्य की सराहना करते हुए पीएमओ डॉक्टर चेनाराम ने कहा कि उनकी टीम ने आपातकालीन स्थिति में रक्त संग्रह करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर गौपुत्र सेवा के सदस्य और रक्तवीरों ने मानवता की सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]