
रेल यात्रियों को शीतल पेयजल पिलाने के लिए प्रतिस्पर्धा।
जवान,बूढ़े,मातृशक्ति,युवाओं के साथ नन्हे मुन्नों में भी लगी होड़।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत एवं जन सहयोग से ग्रीष्म काल में हर वर्ष की भांति फुलेरा रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले रेलयात्रियों को शीतल एवं ठंडा आरो का पेयजल पिलाकर दूर दराज के यात्रियों को जल सेवा दे रहे हैं।

दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्षअशोक वासुदेव ने बताया कि फुलेरा जंक्शन पर चारों दिशाओं से रेल गाड़ियों का आवागमन रहता है और इन रेल गाड़ियों के ठहराव दूरगामी स्टेशनों पर होने से यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं होता है, इस भीषण गर्मी के समय में पूर्व से चली आ रही परम्परा जल सेवा को नियमित रखते हुए यात्रियों को फुलेरा जंक्शन पर ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है

गौरतलब है कि इस कार्य में फुलेरा नगर के वयोवृद्ध, जवान,महिलाशक्ति, युवा यहां तक कि यहां के नन्हे मुन्ने बच्चों में भी एक होड मची हुई है इस जल सेवा से हर कोई व्यक्ति जुड़ कर लोगों की प्यास बुझाने के कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। कई बार सामाजिक संगठन, सेवानिवृत्ति एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट एंड गाइड्स भी अपनी सेवाएं देकर संतुष्टि का अनुभव करते हैं।


Author: Aapno City News
