
महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह की जानकारी

स्वतंत्रता उपासक महाराणा प्रताप की 486 वी जयन्ती समारोह का आयोजन 29 मई 2025 को मीरां स्मारक राव दूदागढ़, मेड़ता सिटी में किया जाएगा। कार्यक्रम का समय प्रातः 10:15 बजे है।
कार्यक्रम की विशेषताएं
गजेंद्र सिंह गागुडा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र सिंह (भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री) उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर वीरभद्र सिंह आलनियावस (ट्रष्टी चारभुजा मंदिर ट्रस्ट मेड़ता सिटी) करेंगे। इसके अलावा, कई विशिष्ट अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी (किसान आयोग के अध्यक्ष), राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, स्क्रीन बोर्ड के डायरेक्टर राजवीर सिंह जयपुर, अभिमन्यु सिंह (भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ संघ जयपुर), रामनिवास महाराज (रामधाम देवल के उत्तराधिकारी), साध्वी अनादि सरस्वती (अजमेर) और मेड़ता के विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य
गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाराणा प्रताप की जयंती पर उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति को याद करना है। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन और उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी।


Author: Aapno City News
