
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के जोबनेर रोड बालाजी बाईपास पर स्थित देवंदा बीज भंडार पर खरीफ ऋतु की फसल के लिए उपजाऊ बीज को लेकर बैस्टैक सीड् इंडिया एवं देवंदा खाद बीज भंडार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को तीन जिलों के बीज विक्रेताओ को खरीफ की फसल को अधिक उपजाऊ बनाने एवं किसनो की उपज बढ़ाने के लिए प्रेरित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैस्टैक सीड कंपनी के प्रबंध निदेशक सत्यवान चिल्लर थे, पूर्व सैनिक मनोज कुल्हारी एवं विनोद यादव विशिष्ट अतिथि थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलचंद देवंदा ने की। इस अवसर पर जयपुर, अजमेर व नागौर जिले के करीब 35 प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस मौके पर प्रबंध निदेशक सत्यवान चिल्लर ने बैस्टैक सीड्स की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा किखरीफ की फसल के लिए बाजरा, मूंग गंवार एवं तिल जैसी खेती के लिए बैस्टैक सीड्स किसान भाइयों के लिए मुनाफेदार है।

इसके लिए देश के हर क्षेत्र में पैदावार में बढ़ोतरी की उन्नत जींस प्राप्त होता है उन्होंने बैस्टैक सीड्स विक्रेताओं के लिए नई स्कीम के बारे में बताया जो किसानों को तो खेती के रूप में मिलेगी वहीं वितरकों को भी भारी मुनाफे के बारे में अवगत करवाया जबकि देवंदा खाद बीज के प्रोपराइटर मूलचंद देवंदा ने बताया कि मैं पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष रिकार्ड तोड़ बीज विक्रय का लक्ष्य बनाया है

जो सफल होगा क्योंकि इसका उपयोग कर बैस्टैक का परिणाम किसानों के हित में रहा है इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन कर्ताओं ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनकर स्वागत किया। वहीं प्रतिनिधियों को भी माला एवं गमछा पहनाकर सम्मान किया।


Author: Aapno City News
