

मेड़ता सिटी में सोमवार को मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा व जांच योजना की मॉनिटरिंग की गई।

बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के तंवर ने की। उन्होंने मेड़ता ब्लॉक के सभी संस्थानों की रिपोर्टिंग व कार्य की समीक्षा की। डॉ तंवर ने बताया कि बैठक में ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारियों व पैरेडिकल स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की गई और सरकारी योजनाओं को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ तंवर ने बताया कि मेडता ब्लॉक में टीकाकरण को लेकर कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क जांच व दवा योजना का सुचारु रूप से कार्य कर जनता को इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने का कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में डॉ अल्का चौधरी, डॉ लक्ष्य छरंग, डॉ विजय शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रामस्वरूप पारिक, करण सिंह प्रजापत, ब्लॉक प्रोग्रामर कोमल पुरोहित, सुमित नागर, महेंद्र टेलर, इरफान अंसारी रजा, मोहमद अली, बीरबल सिंह सहित ब्लॉक के सीएचओ व प्रसाविकाएं मौजूद रहीं।


Author: Aapno City News
