

नागौर में जिला कारागृह, किशोर सम्प्रेषण गृह, अपना घर वृद्धाश्रम एवं सखी वन स्टाॅप सेंटर का निरीक्षण किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत यह निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता स्वाति शर्मा, विजीटर बोर्ड के पदेन सदस्य जिला कलक्टर के प्रतिनिधि श्री गोविन्द सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर, श्री किशनाराम लोयल निदेशक समाज कल्याण विभाग, श्री रामनिवास जांगिड जिला शिक्षा अधिकारी, नगरपालिका आयुक्त के प्रतिनिधि श्री मनीष बिजारणियां सहायक अभियन्ता नगरपालिका नागौर उपस्थित थे।
बंदियों से पूछताछ और वार्तालाप
निरीक्षण के दौरान बंदियों से पूछताछ और वार्तालाप करने पर किसी भी बंदी ने जाति, लिंग अथवा निर्योग्ता के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव कारागार में किए जाने की बात नहीं बताई। बंदियों ने बताया कि खाना बनाने और सफाई व्यवस्था में ड्यूटी बारी-बारी से सभी बंदियों की लगाई जाती है।
वृद्धाश्रम और सखी वन स्टाॅप सेंटर का निरीक्षण
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपना घर वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। साथ ही जवाहर लाल नेहरू अस्पताल नागौर में संचालित सखी वन स्टाॅप सेंटर का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


Author: Aapno City News
