[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने  पक्षियों के लिए लगाए पानी के परिंडे।


कोच केयर काम्प्लेक्स अधिकारी एवं कर्मियों ने बढाए  हाथ ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)भीषण गर्मी ने जहां हर तरफ़ जनजीवन को प्रभावित कर रखा है और भीषण गर्मी से इंसानों के साथ साथ बेजुबान पशु पक्षी भी हताहत हो रहे हैं ।

इस भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के कोच केयर कॉम्प्लेक्स में वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी गौरवगुप्ता के मार्गदर्शन व नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा 01 के पदाधिकारियों ने  पक्षियों के लिए दाना पानी के परिंडे लगाए। ओर सभी लगाए गए परिंडों में पानी भरने की जिम्मेदारी भी सोप गई। इस  दौरान वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी गौरवगुप्ता ने इस नेक कार्य के लिए उपस्थित स्टाफ को सराहना करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के लिए एसी व्यवस्था करना एक मानवता की मिशाल है जिसे हम सभी को पूरे मन से करनी चाहिए।

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के प्रवक्ता अनिल चौधरी ने बताया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करना हमारा धर्म है और आज लगाए गए सभी परिंडों में हमने रोज नियमित दाना पानी डालने की जिम्मेदारी निश्चित करते हुए ही लगाए है। 

हमारे कार्यस्थल कोच केयर कॉम्प्लेक्स  में यह व्यवस्था शुरू कर इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे।इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा 01 के चेयरमेन याकत अली, डिपो प्रभारी दीपाराम परिहार,  पदाधिकारी अर्जुन लाल कुमावत, पृथ्वी सिंह यादव, कमलेश कुमावत, निकेद्र सिंह शेखावत सुनील चौधरी, सहित सभी डिपो कर्मियों ने मिल कर मूक पंछियों के दाना पानी की व्यवस्था कर नेक कार्य किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]