[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे: ऑनलाइन पेमेंट से बनेंगे मासिक सीजन टिकट।


बिना मोबाइल कैसे बने मासिक सीजन टिकट।
दिहाड़ी मजदूरों को रोजी-रोटी के पड़ रहे लाले।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर से नगद पेमेंट करने पर मंथली सीजन टिकट (M S T) नहीं बनाया जा रहा है। बुकिंग काउंटर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा  केवल ऑन लाइन पेमेंट करने पर ही मासिक सीजन टिकट बनाया जा रहा है।

ऐसे में रोजाना दिहाड़ी मजदूर जिनके पास ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कोई मोबाइल सुविधा नहीं है। तो कई लोगों के पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है ऐसे में यह गरीब मजदूर लोग कैसे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इस विकट समस्या को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने रेल प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मजदूर वर्ग एवं पिछड़े लोगों के लिए रेलों में आवागमन करने के लिए मंथली सीजन टिकट पर एक तरह ग्रहण लग गया है, रेल यात्री संघ अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया कि एक और भारत सरकार, रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन आमजन की सुविधा के लिए बहुआयामी कार्य करके लोगों को सुविधा करा रहे हैं किंतु फुलेरा जंक्शन से दैनिक रेल यात्री के रूप में मजदूर वर्ग के हजारों लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए जयपुर, कनकपुरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, मकराना सहित शहरों में रेलगाड़ियों द्वारा आवागमन करते हैं। परंतु फुलेरा जंक्शन पर टिकट विंडो पर एम एस टी बनवाने पर नगद मूल्य नहीं लेकर ऑनलाइन पेमेंट देने पर ही एम एस टी बनाया जाता है, इस प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रोक लगाकर नगद मूल्य प्राप्त कर मासिक सीजन टिकट बनाया जाए तो स्थानीय गरीब मजदूरों को राहत मिलेगी वही  फुलेरा रेलवे राजस्व में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि लोगों को जयपुर या गांधीनगर रेलवे स्टेशन जाकर नगद भुगतान देकर एमएसटी बनाया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]