फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सरस्वती एजुकेशनल कल्चरल रिसर्च सोसायटी की और से श्री बालाजी नेचुरो एंड फिजियो रिहैब क्लीनिक पर थायराइड की निशुल्क जांच की जाएगी। संस्थान के अध्यक्ष डॉ अविनाश दाधीच ने बताया कि संस्थान के द्वारा लगभग 10 वर्षों से निशुल्क थायराइड शिविर का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता है

जिसमें फुलेरा एवं आसपास क्षेत्र के सैकड़ो लोग निशुल्क थायराइड जांच एवं परामर्श का लाभ उठा रहे हैं ।गौरतलब है कि डॉ अविनाश दाधीच द्वारा थायराइड को किस प्रकार अपने खानपीन पर नियंत्रण एवं उचित आहार एवं दिनचर्या से ठीक किया जा सकता है उसकी जानकारी दी जाती है। वहीं डॉ अविनाश पर्यावरण प्रेम के साथ मानव जीवन के लिए समर्पण भाव रखते हुए जन सेवा करना उनके जहन में उतर चुका है

उन्होंने अपने अल्प जीवन में फल एवं छायादार पौधारोपण कर एक नई प्रेरणा देते हुए युवाओं को अपनी टीम में जोड़कर उन्हें सद् मार्ग दिखाया है। इसके लिए राज्य, राष्ट्रीय एवं विदेश से भी प्रेरित प्रमाण एवं तमगे हांसिल किए हैं। उनका कहना है कि वे जनजीवन के प्रति समर्पित है।