
फुलेरा (दामोदर कुमावत)भीषण गर्मी से बचाव के लिये ठंडे स्थान की तलाश में घरों में आश्रय लेने गये और वहा पंखे से घायल हुए निराश्रित मूक कबूतर का पशु चिकित्सको ने इलाज किया।

कर तालाब है कि भीषण गर्मी से बचाव के लिये ठंडे स्थान की तलाश मे घरों मे आश्रय लेने गये निराश्रित कबूतर का चलते हुए पंखे से टकराकर गिरने और पूरा पँख कटने पर कबूतर को एक पक्षी प्रेमी लेकर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय फुलेरा पहुंचे।

जहां कबूतर के पंख को कटा होने के कारण प्रभारी डॉ. गणेश कुमार गर्ग के सानिध्य में पशुधन प्रसार अधिकारी सीताराम नागा, पशु धन निरीक्षक लोकेश दम्बीवाल, योगेश कुमावत, हजारी मीणा, पशुधन परिचर विष्णु जाजोंटर के सहयोग से कटे हुए पंख को टांके लगाकर उपचार किया गया तथा घायल कबूतर के उपचार के बाद पशुपालक को सुपुर्द कर एवं रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई।


Author: Aapno City News
