गर्मी में मूक जीवों की प्यास बुझाने का पुण्य का काम , पानी की एक बूंद जीवन की एक आस

मीरा नगरी मेड़ता सिटी में गौ रक्षा दल द्वारा एक अनोखा अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नाम है “परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ”। इस मिशन के तहत, मूक जीवों को गर्मी से बचाने के लिए घर-घर परिंडे वितरित किए जा रहे हैं और लोगों को नियमित सेवा का संकल्प दिलाया जा रहा है।

क्यों जरूरी है यह मिशन?

गर्मी के मौसम में मूक जीवों को पानी की तलाश में भटकना पड़ता है, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। ऐसे में परिंडे लगाकर हम उनकी प्यास बुझा सकते हैं और उनकी जान बचा सकते हैं।

आप भी जुड़ सकते हैं इस मिशन से

गौ रक्षा दल मेड़ता सिटी और मिशन सेवा के तत्वावधान में चलाए जा रहे इस अभियान में आप भी जुड़ सकते हैं। बस अपने घर की छत या बालकनी में एक परिंडा लगाएं और मूक जीवों की प्यास बुझाने में मदद करें।

आइए, हम सब मिलकर इस पुण्य के काम में योगदान करें

गर्मी के इस मौसम में मूक जीवों की प्यास बुझाने का यह मिशन न केवल उनकी जान बचाएगा, बल्कि हमें भी सेवा और संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाएगा। तो आइए, हम सब मिलकर इस मिशन में जुड़ें और मूक जीवों की सेवा करें। 🙏

कैसे जुड़ सकते हैं?

  • अपने घर की छत या बालकनी में परिंडा लगाएं।
  • नियमित रूप से परिंदे में पानी भरें।
  • दूसरों को भी इस मिशन से जोड़ें।

आइए, हम सब मिलकर मूक जीवों की सेवा करें और इस पुण्य के काम में योगदान करें। 🙏

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer