[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शनि जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ भंडारे का आयोजन।


न्याय यात्रा, यज्ञ आहुतियां देकर  क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुराना फुलेरा स्थित श्री शनि मंदिर पर फुलेरा जन कल्याण समिति की ओर से दो दिवसीय शनि जयंती अनुष्ठान, महोत्सव एवं मेले का
आयोजन किया । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष गिरधारी सिंह शेखावत ने बताया कि शनि जयंती के उपलक्ष में सोमवार को रात्रि में 8:00 बजे से भजन जागरण का आयोजन किया गया। जबकि 27 मई मंगलवार को श्री राम नगर स्थित कुमावत समाज श्री बालाजी बगीची से सूर्यपुत्र शनिदेव की न्याय यात्रा एवं कलश यात्रा निकल गई यात्रा में भव्य रथ पर भगवान शिव, शनिदेव, वीर हनुमान यात्रा
प्रातः 10 बजे रवाना की गई।

यात्रा लाव लश्कर, रथ पर सवार होकर जबकि महिलाएं सर पर कलश लिए हुए यात्रा की शोभा को बढ़ा रही थी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो एवं कॉलोनी से होते हुए शनि मंदिर प्रांगण पर पहुंची। जहां पर मंदिर में विराजे शनि देव का जलाअभिषेक एवं दुग्ध अभिषेक कर, शनि देव के समक्ष यज्ञ हवन विद्वान पंडित प्रकाश ऋषि एवं मोहित कुमार द्वारा  विशेष मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। यजमान समिति अध्यक्ष गिरधारी सिंह शेखावत एवं जयराज सिंह शेखावत ने   सपत्नी आहुतियां देकर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की गई।

इसी के साथ सांय 5:30 बजे स्थानीय व दूर दराज के नर नारी युवा टिया धीरे-धीरे एकत्रित होने लगी जो मेले का रूप में हो गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत अपने आवाज में के साथ शनि मंदिर पहुंचकर शाम की महा आरती की। इसके पश्चात भोग लगाकर भंडारे का आरंभ किया गया,

आयोजनकर्ता जन कल्याण समिति अध्यक्ष गिरधारी सिंह शेखावत महामंत्री राजकुमार सैनी, झांकी निर्देशक ओम प्रकाश सैनी, कोषाध्यक्ष अमर सिंह, चंद्रप्रकाश कटरा, राजेंद्र वर्मा,मुकेश सैनी,पांचूलाल बरबड सहित सदस्य गणों ने शनि जयंती एवं मेले आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]