[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे पेंशनर्स ने जल सेवा कर दिया आर्थिक योगदान ।


पेंशनर्स के परिवार सदस्यों और महिलाओं ने भी की जल सेवा।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)फुलेरा रेलवे स्टेशन पर दौनो दैनिक रेल यात्री संघो द्वारा की जा रही निःशुल्क जल सेवा में  रेलवे पेंशनर्स ने सोसायटी अध्यक्ष  रमेश चंद वर्मा के नेतृत्व में अपनी सेवाएं देकर  5100- 5100 रु. का आर्थिक सहयोग कर इस पुनित कार्य में योगदान किया।

  सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सी पी त्रिपाठी ने बताया कि फुलेरा रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को हर वर्ष की भांति ठंडा व मीठा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था,दैनिक रेल यात्री महासंघ एवं दैनिक रेल यात्री संघ ‘एकीकृत’ द्वारा की जा रही है इस पुनीत कार्य में रेलवे पेंशनर सोसाइटी परिवार जनों और महिलाओं ने बड़े उमंग के साथ बढ़ चढ़ कर सेवा देते हुए दोनों दैनिक यात्री संस्थाओं को  5100-5100 रु. का सहयोग दिया।

इस अवसर पर सोसाइटी अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा,सी. पी. त्रिपाठी,एमके वर्मा,शेष नारायण सैनी, राकेश वासदेव,श्यामलाल सैनी,विजय गोपाल दाधीच, गंगा राम,रमेश चंद कुमावत, परमानंद मौर्य, वीरेंद्र कुमार बंसल, ललित मोहन, देवेंद्र कुमार, राम प्रसाद, घनश्याम जांगिड़,गिरधर गोपाल,  पूर्णेश कुलश्रेष्ठ,मोहनलाल,कालू, अमरचंद , छीतर ,राजकुमार एवं बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने अपनी सेवाएं दी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]