[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

झोटवाड़ा के परिवार स्वस्थ और समृद्ध हो:-कर्नल रा.व. राठौड़।



वार्ड 62 सोमेश्वर पार्क,में आउट डोर फिटनेस और ओपन जिम का शुभारंभ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा  विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का संकल्प है कि झोटवाड़ा क्षेत्र के परिवार स्वस्थ और समृद्ध हो। यह उनकी प्राथमिकता है।

इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, और पूरे झोटवाड़ा में आउटडोर फिटनेस सेंटरऔर ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी क्रम में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने वार्ड नं. 62 सोमेश्वर पार्क, में आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम का शुभारंभ किया। जनता ने इसके लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का हार्दिक आभार जताया है। इस मौके पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना किसी चुनौती से कम नहीं है।

फिटनेस को जीवन शैली का हिस्सा बनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसकी आवश्यकता को समझते हुए अब शहरों और कस्बों में आउट डोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम की शुरुआत की जा रही है। यह  केवल एक स्वास्थ्य सुविधा है। यह पहल न केवल शारीरिक रूप से फिट रखने में सहायक है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक और सामूहिक चेतना को भी बढ़ावा देती है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]