

डॉ. मोहन भागवत ने किया अभिनंदन, भविष्य की शुभकामनाएं दीं
आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शारदा बाल निकेतन की छात्रा पूजा चौधरी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजस्थान में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने पूजा चौधरी का साफा पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
डॉ. भागवत ने पूजा चौधरी के माता-पिता राम प्रताप भादू और जेनी देवी को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. भागवत ने पूजा चौधरी से भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसमें पूजा ने बताया कि वह 11वीं कक्षा में गणित विषय लेकर आईआईटी करने की इच्छुक है।
इस अवसर पर विद्या भारती के राजस्थान क्षेत्र निरीक्षक गंगा विष्णु बिश्नोई ने विद्या भारती के जोधपुर प्रांत के संबंध में जानकारी दी। आदर्श शिक्षण संस्थान के संरक्षक हनुमान सिंह देवड़ा, शारदा बाल निकेतन के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु, श्रीमती कमला चारण और अरविंद बोडा भी उपस्थित रहे।
अभिनंदन समारोह भगिनी निवेदिता छात्रावास में आयोजित किया गया, जिसका लोकार्पण 2016 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में डॉ. मोहन भागवत के कर कमलों द्वारा किया गया था।


Author: Aapno City News
