[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मुख्य मार्गों पर रोड लाइट बंद रहने से आम लोग परेशान।


दुर्घटनाओं और अपराधों को मिल रहा खुला निमंत्रण।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी कहीं जाए या लापरवाही जिसके चलते प्रमुख मार्ग गौरव पथ की स्ट्रीट लाइटें, हाई मास्क लाइटें काफी दिनों से बंद पड़ी है इससे आमजन परेशान है, ग़ौरतलब है कि कस्बे के जोबनेर रोड स्थित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से बने गौरव पथ पर रात्रि कालीन रोड लाइटों का बंद रहना आमजन के लिए तो परेशानी का शबब बना ही है वही रात्रि में अंधेरा रहने से इस मार्ग पर दुर्घटना होने की आशंका सदैव बनी रहती है,

जबकि दूसरी ओर अपराधिक गति विधियों,  चोरी, नकबजनी जैसे अपराधों को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। यही नहीं, देखा जाए तो इस सड़क मार्ग पर कस्बे का प्रमुख उप जिला स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महिला महाविद्यालय, जैनमंदिर नसियां,पेट्रोल पंप एवं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व और वर्तमान विधायकों के निवास भी है जहां आमजन का आवागमन  बना रहता है।

इस सड़क मार्ग क्षेत्र एवं गीता नगर कॉलोनी
में रहने वाले निवासियों ने बताया कि यहांकी स्ट्रीट लाइटें करीब पिछले एक माह से बंद पड़ी है परंतु कई बार पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी इन लाइटों को चालू नहीं किया गया। यदि कोई घटना दुर्घटना या अनहोनी हुई उसकी जिम्मेदार कौन होंगे?

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]