[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कंपाउंडर के भरोसे चल रहा है चिकित्सालय, प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालय के हाल बेहाल , चिकित्सालय को खुद का भवन तक नसीब नहीं,

नावा सिटी हितेश रारा

मारोठ: कस्बे के पशु चिकित्सालय मारोठ नावां ब्लॉक क्षेत्र का सबसे पुराना अस्पताल है यह अस्पताल अंग्रेजों के समय से संचालित है जो आज भी बहुत सी सुविधाओं से वंचित है यह पशु चिकित्सालय आज भी पुराने जमाने में बने हुए भवन जो आज पूरी तरह से खंडहर है उसमें संचालित है और बड़ी मुश्किल से 2022 के अंत में इस पशु चिकित्सालय का पट्टा जारी हुआ परंतु आज तक ग्राम पंचायत द्वारा उक्त जारी पट्टे का सीमा ज्ञान भी नहीं हुआ पट्टे के सीमा ज्ञान के संबंध में विकास अधिकारी मारोठ और एसडीएम नावां को पत्र लिखकर कई बार निवेदन किया जा चुका हैं परंतु आज तक पशु चिकित्सालय की भूमि का सीमा ज्ञान नहीं हुआ।
प्रशासन व सरकार की अनदेखी के कारण इस पशु चिकित्सालय की हालत इतनी दयनीय हो रही कि इस पशु चिकित्सालय में पशुओं को सही लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि यहां सुविधाओं के अभाव में पशु चिकित्सालय में चिकित्सक यहां ज्यादा समय सेवाएं नहीं देते है सन 2015 से 2022 तक पशु चिकित्सक का पद रिक्त रहा सन 2022 के अंत में विभाग में वीटीबी पर पशु चिकित्सक की नियुक्ति की गई फिर बजट 2024 _ 25 में पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में कमोन्नत किया गया परंतु पशुपालकों को कोई लाभ नहीं मिला कर्मोनत होने के बाद वी ओ के पद को विलोपित कर एस वी ओ पदसर्जित किया गया और पशुधन प्रसार अधिकारी के पद को विलोपित कर पशुधन निरीक्षक का पद सृजित किया गया इसका मतलब यह रहा कि क्रमोन्नत से पहले भी एक डॉक्टर व एक कंपाउंडर का पद था और क्रमोन्नत के बाद भी एक डॉक्टर और एक कंपाउंडर का पद है मतलब कोई तकनीकी पदों की वर्दी नहीं हुई अगर विभाग द्वारा इस प्रकार पशु चिकित्सा समस्याओं को क्रमोन्नत करके ही वाह वाही लूटने चाहता है तो इस प्रकार की वाह वाही से पशुपालकों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला और वर्तमान में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मारोठ में पद स्थापित उप पशु चिकित्सक की प्रति नियुक्ति जयपुर कर दी गई है अब केवल प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय एक कंपाउंडर के भरोसे चल रहा है।

इनका कहना है
डॉक्टर को लगाने का काम सरकार का हमारे अधिकार में नहीं है मारोठ जैसे प्रथम श्रेणी के 14 हॉस्पिटलों की हालत ऐसी है व 30 ओर हॉस्पिटल है जहां पर भी डॉक्टर नहीं है।
भवन को लेकर अधिकारियों का अवगत कराया जा चुका है ।

डॉ राजेंद्र प्रसाद उपनिदेशक पशुपालन विभाग कुचामन सिटी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]