[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रायसिंहनगर पंचायत समिति के 19 पीटीडी में अतिक्रमण मामले को लेकर अधिकारियों ने किया मौका निरीक्षण

एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने ग्रामीणों को समझाइश दी, नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 75 एनपी के गांव 19 पीटीडी में सार्वजनिक गलियों में हुए अतिक्रमण के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सोमवार को एसडीएम सुभाषचन्द्र चौधरी, तहसीलदार हर्षिता मिढा, उप तहसीलदार समेजा शलिन्द्र कुमार, पंचायत समिति विकास अधिकारी छगनाराम, एईएन संजय जाखड, जिला परिषद से अतिरिक्त विकास अधिकारी उमाशंकर ने निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने गांव में हुए अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों को समझाइश दी कि अतिक्रमण हटाया जाए। लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास भूखंडों के पुराने पट्टे हैं। हालांकि, गांव आरसीपी के अंतर्गत होने से इसका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

ग्रामीणों का दावा है कि उनके पास 1975 और 1982 के रिहायशी प्लाट के पट्टे हैं। एसडीएम सुभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाइश कर दी गई है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]