[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भीषण गर्मी में पानी के खाली टांके में छिपकर स्मैक का सेवन करते 6 गिरफ्तार

फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि ऑपरेशन नशाविहान के तहत की गई कार्रवाई

फलोदी जिले की बाप पुलिस ने पानी के खाली टांके में छिपकर स्मैक का नशा करते छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि जोधपुर रेंज द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन नशाविहान के तहत अफीम, डोडा व स्मैक का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए फलोदी जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे।

बाप थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने मय जाब्ता द्वारा बाप कस्बे के सुनसान जगह पर पानी के खाली टांके के अंदर स्मैक का सेवन कर रहे छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपियों के पास से स्मैक पीने वाली पन्नी, माचिस, स्मैक की खाली थैली तथा दो मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं।

आरोपियों की पहचान मेघवालों का बास बाप निवासी हंरचदं मेघवाल, रमेश मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, मुकेश मेघवाल, मदन मेघवाल और पूननाथ जोगी के रूप में हुई है। आरोपियों से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में शामिल टीम को पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]