

मेडता में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति शर्मा के तत्वावधान में सृजन की सुरक्षा अभियान के तहत जरोडा कलां में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जारोड़ा के पास सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण किया गया। अधिकार मित्र जुगल सिंह ने जागरूकता शिविर का आयोजन कर बालिका के पिता महादेवराम को नवजात बालिका योगिता का हरित बालिका विशिष्ट पहचान पत्र दिया।
इस अवसर पर रामचंद्र पिचकिया, रामकुंवार जाजड़ा, वन विभाग से गजेंद्र सिंह व भंवराराम आदि उपस्थित रहे। स्थानीय निवासी मदन जाजड़ा, सुभाष जाजड़ा, रवींद्र जाजड़ा आदि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।


Author: Aapno City News
