[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान का शुभारंभ हुआ।


जन सहभागीता अभियान से आम जन जुडें: तहसीलदार कृष्णा शर्मा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान का गुरुवार को फुलेरा पालिका की ओर से तहसीलदार कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

नगर पालिका स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सवेरे 7: 30 बजे नगर के बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर नेहरू बाल उद्यान से नगर पालिका कार्यालय परिसर तक महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा पालिका परिसर में पीपल पूजन किया गया जहां विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में तहसीलदार कृष्ण शर्मा एवं लेखा अधिकारी कृष्ण कुमार यादव सहित उपस्थित पालिका कर्मचारियों, शहरी रोजगार योजना की महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर बतौर कार्यक्रम नेतृत्व करते हुए तहसीलदार कृष्णा शर्मा उपस्थित जन समूह से अपील करते हुए कहा कि वै जन सहभागिता के इस अभियान से जुड़े और अपने-अपने वार्डों में सभी जल  स्रोतों की साफ सफाई के लिए श्रमदान करें और इन्हें स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने में अपना सक्रिय योगदान दे।

इस पर अकाउंटेंट कृष्णकुमार यादव ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान अभी जारी रहेगा। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा, महिपाल सिंह, श्रवण गुर्जर,राकेश कुमार,ऋषि कुमार, कृष्ण वाधवानी, तरुण  शर्मा, अजहरुद्दीन, गणेश सैन एवं पालिका सफाई कर्मीयों सहित महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]