

मकराना और बोरावड़ में विधि सलाहकारों का स्वागत
नगर परिषद और नगरपालिका में कानूनी प्रकरणों की पैरवी के लिए नियुक्त हुए विधि सलाहकार
मकराना भाजपा कार्यालय में आज मकराना नगरपरिषद और बोरावड़ नगरपालिका में कानूनी प्रकरणों की पैरवी बाबत विधि सलाहकार की नियुक्ति के उपरांत एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मकराना नगरपरिषद से हनुमान डोबर, सिकंदर खान, सोनल दाधीच और बोरावड़ नगरपालिका से रामनिवास जाट, भवनेश टाक का माला पहनाकर स्वागत किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
इस कार्यक्रम के दौरान नुर मोहम्मद पार्षद मकराना, इन्दौखा सरपंच विक्रम मातवा, धानणवां पूर्व सरपंच सुखदेव बागङा, गिरधारी औगरा, गणपतलाल टाक आदि लोग मौजूद रहे। सभी ने नियुक्त विधि सलाहकारों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Author: Aapno City News
