

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता स्वाति शर्मा द्वारा जिला कारागृह नागौर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं बंदियों के विधिक अधिकारों से अवगत करवाया गया।
निरीक्षण के दौरान स्वाति शर्मा ने उपअधीक्षक को निर्देशित किया कि वे ऐसे बंदीगण जिनके अधिवक्ता नहीं हैं, के आवेदन भरवाकर संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता में प्रेषित करावें। इसके अलावा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, नागौर का निरीक्षण किया गया और बच्चों से व्यक्तिशः संवाद कायम कर बच्चों को दृढ़ निश्चय कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया।
स्वाति शर्मा ने अपनाघर वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया और जवाहर लाल नेहरू अस्पताल नागौर में संचालित सखी वन स्टाॅप सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकरण चोयल उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
