[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पौधे लगाने और जल बचाने का संकल्प दिलाया कैबिनेट मंत्री ने ,  बरगद लगाना महान पुण्य का काम- कन्हैयालाल चौधरी

कुचामन सिटी  (तेजाराम लाडणवा)  स्थानीय शाकंभरी माता मंदिर के पास 2100 पौधे लगाकर तैयार किए गए अर्बन सर्कुलर फॉरेस्ट 2 का आज नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया और अपने हाथों से एक पौधा लगाया। जलदाय मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को खड़ा करके पौधारोपण और जल संरक्षण की शपथ दिलाई ।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरगद संरक्षण जल संरक्षण और पौधारोपण यह महान पुण्य के काम है । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज तालाबों के किनारे, मंदिरों की जमीन में, सार्वजनिक स्थानों पर तथा श्मशान भूमि में बरगद और पीपल के पौधे लगाने का काम करते थे जिसको महान पुण्य माना जाता है। हमारी परम्पराओं में पीपल व तुलसी का विवाह भी किया जाता है। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं से कैबिनेट मंत्री ने आग्रह किया कि वे माता जी के मंदिर के आसपास बरगद संरक्षण फाउंडेशन द्वारा लगाए गए पौधारोपण में पीपल व बरगद की पूजा भी करें उनका विवाह करें जो भी धार्मिक दृष्टि से अच्छा लगे वह सब करें मगर इस मरू भूमि में जल संरक्षण और प्रकृति संरक्षण का काम सभी को आवश्यक रूप से करना चाहिए । श्री चौधरी ने बरगद संरक्षण फाउंडेशन कुचामन सिटी द्वारा लगाए गए पौधारोपण की भूरी भूरी प्रशंसा की ,उन्होंने फाउंडेशन के सफल कार्य को देखकर जिला कलेक्टर पुखराज सेन, प्रभारी सचिव और गांव पनवाड़ी की सरपंच सुरज्ञान कंवर को मौके पर ही निर्देश दिए की मंदिर के पास जो खाली जमीन पड़ी है उसमें उगे हुए बाबुल काटकर तारबंदी करवरकर यह भूमि बरगद संरक्षण फाउंडेशन संस्थान को सुपुर्द की जावे। पानी की व्यवस्था और अन्य साधन उपलब्ध करवाए जावे और मंदिर के आसपास की इस पवित्र भूमि पर अधिक से अधिक संख्या में बरगद पीपल नीम और अन्य छायादार पेड़ लगाकर सुंदर व सघन वन तैयार किया जावे पौधों में पानी के लिए राशि की आवश्यकता हो तो भी उनको विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी उन्होंने बरगद संरक्षण फाउंडेशन द्वारा किए गए पौधारोपण की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में प्रशासन के सहयोग से इस काम को और आगे बढ़ाने के निर्देश दिए फाउंडेशन के मुख्य कार्यकर्ता नेतराम और राजेश कुमावत को उनकी टीम को धन्यवाद दिया राजेश कुमावत ने बताया कि 2022 में उक्त संस्थान की स्थापना कर बरगद के सात सौ पेड़ लगाए गए थे जो तेजी से बढ़ रहे हैं अन्य प्रजातियों के कुल 15 हजार पौधे लगा दिए गए हैं । जिनके परिणाम सत प्रतिशत है श्री कुमावत ने जानकारी दी की पुरानी बोरी पौधों की पत्तियां नारियल की जोटी आदि के द्वारा देसी खाद तैयार की जाती है विधिवत पौधे लगाकर खाद देने के साथ ही बूंद बूंद सिंचाई की व्यवस्था कर पौधों हेतु पानी की पख्ता व्यवस्था की जाती है उसी का परिणाम है कि 4 साल में 15 हजार पौधे तैयार कर दिए गए। जिनकी हरियाली देखते ही बनती है । नगर परिषद कुचामन के आयुक्त ने स्वागत भाषण दिया जिले के प्रभारिक सचिव जिला कलेक्टर ने भी अपने विचार रखे सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और जल संरक्षण पर जोर दिया भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रांधड़ ने पौधारोपण तथा जल संरक्षण की प्रेरणा दी । बरगद संरक्षण फाउंडेशन के संरक्षक एवं श्री जंभेश्वर पर्यावरण जीव रक्षा प्रदेश संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने बरगद फाउंडेशन की प्रगति की जानकारी दी । उन्होंने जलदाय मंत्री का आभार ज्ञापित किया कि आज के कार्यक्रम में नए पौधारोपण के निर्देश देकर कुचामन को हरा भरा करने माताजी के मंदिर के पास नया सघन वन तैयार करने की योजना की जो घोषणा की है उसके लिए संस्थान मंत्री जी का आभारी रहेगा । इस अवसर पर पौधारोपण के भामाशाह प्रकाश अग्रवाल बोरावड तथा चेनाराम कुमावत कुचामन सिटी को स्मृति चिन्ह देकर कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने एक-एक पौधा लगाया । आयोजन से पहले शहर की महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर कलश यात्रा निकाली जिसका समापन शाकंभरी माता के मंदिर पर किया गया । जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने सभी का आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर परिषद आयुक्त ने स्वागत भाषण दिया और सभी अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी गांव की सरपंच सुरज्ञान कंवर सहित भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया था।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]