फुलेरा (दामोदर कुमावत) निर्माण संस्था खंडेल की ओर से 8 जुन रविवार को बालिकासंसद 2025 के दूसरे अधिवेशन का आयोजन हुआ। इस अधिवेशन मे 6 मंत्रिमंडल सदस्य एवं 43 सांसद कुल 49 सांसदो सहित 12 सहलिययाँ उपस्थित रहे। इस अधिवेशन की शुरुआत प्रार्थना गाकर की।अधिवेशन मे अध्यक्षा कुमारी संजू जाजोरियाँ ने जय हिंद बोलकर संसद के अधिवेशन की शुरुआत करने की घोषणा की।

सभी सांसदों एवं मंत्रिमंडल ने अपना अपना परिचय एक दूसरे को जय हिंद बोल कर दिया। बालिका संसद की सभी बालिकाओं को तीसरे अधिवेशन में बालिका सांसद खंडेल नाम से छपी हुई टी-शर्ट उपलब्ध कराने पर चर्चा की। सभी सांसदों ने निर्माण संस्था खंडेल से मिल रहे लाभ लाइब्रेरी,कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, शेक्षणिक टेबलेट वितरण, सिलाई मशीन वितरण आदि सुविधाओं के लिए निर्माण संस्था खंडेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आयोजन में दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं पर विचार कर उनके समाधान हेतु सामूहिक रूप से अपने स्तर पर काम करना निश्चित हुआ। अधिवेशन में निर्माण संस्था खंडेल के बागेश्वर वर्मा,अर्जुन सिंह शेखावत, चन्द्रकांता वर्मा, अनीता देवी सहित सहालियाँ उपस्थिति रही।
.